दुर्गा पूजा विसर्जन को ले हुई घटना -
नानपुर (सीतामढ़ी) -: थाना क्षेत्र के रायपुर गाँव में पुलिस और ग्रामीणों ने पुलिस पर पथराव किया ।हमले में एक दारोगा और एक महिला सिपाही घायल हो गई है।जख्मी हालत में घायल पुलिसकर्मियों को हॉस्पिटल में भर्ती कराया है।भीड़ को काबू में करने के लिए पुलिस की दो राउंड हवाई फायरिंग घटना के बाद इलाके में काफी तनावपूर्ण स्थिति बनी हुई है। घटना की सूचना मिलते ही पुपरी डीएसपी प्रमोद कुमार,एसडीओ नवीन कुमार, पुपरी थाना सहित घटनास्थल पहुँचे । गाँव की छापेमारी जिसमे दर्जनों लोगों को हिरासत में ले लिया गया है।छापेमारी जारी है
( नर्सरी टीचर ट्रेनिंग अब बाजपट्टी में भी )
0 Comments