Ticker

7/recent/ticker-posts

TOP

दो गुटों में मारपीट - दर्जनों नामजद

 

बाजपट्टी : थाना क्षेत्र के बनतारा गांव में 26 अक्टूबर की देर शाम दो गुटों में मारपीट हुई. इस मारपीट के दौरान कई लोग घायल हुए. इसको लेकर स्थानीय थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. जिसमें नवी अख्तर द्वारा दर्ज प्राथमिकी में आकिब जावेद,  निषाद आलम, वजाहत एवं बिजली को नामजद आरोपी बताया है. वहीं दूसरे पक्ष से दर्ज प्राथमिकी आकिब जावेद द्वारा किया गया जिसमें मासूम, तुफैल, कारी कमाल, नवी अख्तर, फहद, आरजू, मुन्नी, व दानिश को नामजद आरोपी बताया गया है. घटना का अनुसंधान पारस राम कर रहे हैं.



बाजपट्टी : थाना क्षेत्र के बनतारा गांव में 26 अक्टूबर की देर शाम दो गुटों में मारपीट हुई. इस मारपीट के दौरान कई लोग घायल हुए. इसको लेकर स्थानीय थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. जिसमें नवी अख्तर द्वारा दर्ज प्राथमिकी में आकिब जावेद,  निषाद आलम, वजाहत एवं बिजली को नामजद आरोपी बताया है. वहीं दूसरे पक्ष से दर्ज प्राथमिकी आकिब जावेद द्वारा किया गया जिसमें मासूम, तुफैल, कारी कमाल, नवी अख्तर, फहद, आरजू, मुन्नी, व दानिश को नामजद आरोपी बताया गया है. घटना का अनुसंधान पारस राम कर रहे हैं.

Post a Comment

0 Comments