पांचवे चरण में बाजपट्टी - पुपरी की पूरी खबर
बाजपट्टी : पंचायत चुनाव के पांचवें चरण के तहत बाजपट्टी प्रखंड में पंचायत आम चुनाव की प्रक्रिया मंगलवार को परिणाम जारी होने के साथ ही संपन्न हो गई. कड़ी सुरक्षा के बीच सीतामढ़ी इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी गोसाईपुर में मतगणना संपन्न हुआ. इस बार अधिकांश निवर्तमान मुखिया को जनता ने नकारते हुए नए चेहरे को पंचायत के मुखिया का बागडोर सौंपा है. कुछ ऐसे निवर्तमान मुखिया हैं जिन्हें जनता ने दोबारा चुना है. 19 पंचायतों में 4 पंचायतों में निवर्तमान मुखिया को दोबारा पंचायत के विकास का मौका मिला है. इनमें रसलपुर, मधुबन बसहा पश्चिमी, बेलहिया, बनगांव दक्षिणी शामिल हैं जबकि से 15 पंचायतों में नए चेहरे को मुखिया पद के लिए जिम्मेदारी मिली है.
जीतने वाले मुखिया हैं मधुरापुर से लालजी कुमार, बनगांव उत्तरी से अनुज कुमार उर्फ राजू, मधुबन बसहा पश्चिमी से सुरेंद्र पासवान, बर्री फुलवरिया से राकेश कुमार उर्फ राजेश दास, बाजीतपुर से डॉ सोनाली कुमारी, पटदौरा से रंजू देवी, मधुबन बसहा पूर्वी से अनवरी बेगम, बेलहिया से सुमित्रा कुमारी, हरपुरवा से रिंकू कुमारी, बाचोपट्टी नरहा से बच्ची देवी, बनगांव दक्षिणी से पूजा सिंह, रसलपुर से मंजू देवी, पिपराढी से ललित कापर, हुमायूंपुर से अबुल हसन, मदारीपुर से फैज अहमद उर्फ मुन्ना, पचरा निमाही से संतोष कुमार, माधोपुर चतुरी से सुमित्रा देवी, रतवारा से शाबरीन खातून, बाजपट्टी गोट से ज्योति कुमारी.
- जबकि हारने वालों में मधुरापुर से उर्मिला देवी, बनगांव उत्तरी से हरिशंकर प्रसाद के पौत्र अमरेश कुमार, बर्री फुलवरिया से कमाल अहमद उर्फ कल्लू, बाजितपुर से मनोरमा देवी, पटदौरा से रेनू देवी, मधुबन बसहा पूर्वी से शब्बीर, हरपुरवा से सरफे आलम, बाचोपट्टी नरहा से सोनावती देवी, पिपराढी से श्याम बाबू चौधरी, हुमायूंपुर से सुबोध भगत की पत्नी रीता सिंह, मदारीपुर से फारूक आजम, पचरा निमाही से उमाशंकर प्रसाद, माधोपुर चतुरी से सुनीता देवी, रतवारा से मृदुला देवी एवं बाजपट्टी गोट से रसीदा खातून
चुनाव मैदान में उतरने वाले पुपरी के सभी मुखिया कुर्सी से बेदखल
--हरदिया पंचायत की मुखिया चुनाव से रही बाहर
--मुखिया पुत्र को नही मिला जीत का स्वाद
प्रतिनिधि
पुपरी. अब तक के संपन्न दूसरे प्रखंड की अपेक्षा पुपरी के चुनाव परिणाम ने सबको चौंका दिया है. पुपरी प्रखंड के 11 में 10 पंचायत से चुनाव मैदान में उतरे एक भी निवर्तमान मुखिया को सफलता नही मिली है. सभी चुनाव हार गये है. जनता ने अपना जनादेश देते हुये पुराने सभी मुखिया को कुर्सी से बेदखल करते हुये नये चेहरे को पंचायत के विकास की बागडोर सौंपी है. एकमात्र बौरा बाजितपुर पंचायत से निवर्तमान मुखिया रामप्यारी देवी के निधन हो जाने के बाद चुनाव मैदान में उतरी उनकी पौत्र वधु मनीषा कुमारी को जनता ने अपना मत दिया है.
--नये चेहरे को सौंपी पंचायत की बागडोर
कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच सीतामढ़ी इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी गोसाईपुर में मतगणना कार्य संपन्न हुआ. मतगणना का परिणाम आने पर बलहा मकसूदन पंचायत से मुखिया पद पर उषा देवी , हरिहरपुर से सखिया देवी, गंगटी से इशरत जहां, आवापुर उत्तरी से मो जमालुद्दीन दानिश, आवापुर दक्षिणी से मो जकाहुल्लाह उर्फ जकी, बछाड़पुर से मो असमत अली उर्फ फूलबाबू, गाढ़ा से जफराना खातुन, रामनगर बेदौल से शंभू यादव, भिट्ठा धर्मपुर से इंदिरा देवी, बौरा बाजितपुर से मनीषा कुमारी व हरदिया से राजन कुमार ने मुखिया पद पर जीत दर्ज किया है. इनके समर्थकों में काफी उल्लास व उत्साह का माहौल है. गौरतलब हो कि पूर्व में प्रखंड में 13 पंचायत था. जिसमें से 02 पंचायत नगर परिषद में शामिल कर दिया गया है. एक निवर्तमान मुखिया की निधन हो चुका है. हरदिया पंचायत से निवर्तमान मुखिया रामकुमारी देवी चुनाव मैदान से बाहर रही. उन्होंने अपने पुत्र को चुनाव मैदान में उतारा था, जिन्हें हार मिली.
--हारने वाले मुखिया
बलहा मकसूदन - नीरो देवी.
हरिहरपुर - संतोष कुमार उर्फ ललन सिंह.
गंगटी - कमरजहां
आवापुर उत्तर - राजदेव राय.
आवापुर दक्षिणी - मो महफुज आलम उर्फ नन्हे.
बछाड़पुर - जवाहर साह.
गाढ़ा - शबनम परवीन.
रामनगर बेदौल - रामाशंकर साह.
भिट्ठा धरमपुर - सरिता देवी.
0 Comments