Ticker

7/recent/ticker-posts

TOP

महिला उत्थान, किसान का उत्थान, सामाजिक विकास, व्यवसायियों का उत्थान के साथ-साथ जिले की आर्थिक गतिविधियों को मिलेगा बल।-डीएम।

डीएम सुनील कुमार यादव ने मेगा क्रेडिट आउटरीच कार्यक्रम का दीप प्रज्वलित कर किया उद्घाटन।  



विभिन बैंकों द्वारा कार्यक्रम में 4644 लाभुकों को एक अरब बारह करोड़ बारह लाख का लोन वितरण किया गया।..............


डीएम ने सभी बैंकों को धन्यवाद देते हुए कहा बैंक पूरी सहजता के साथ लोन उपलब्ध करवाए एवम अपने सीडी रेशियो को बढ़ाये। .............

             

मो अरमान अली                

सीतामढ़ी।75 वां आजादी का  अमृत महोत्सव के शुभ अवसर पर डुमरा परेड मैदान में आयोजित मेगा क्रेडिट आउटरीच कार्यक्रम का उद्घाटन जिलाधिकारी सुनील कुमार यादव ने  दीप प्रज्वलित कर किया ।

कार्यक्रम के आयोजन कर्ता जिले का अग्रणी बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा सहित सीतामढ़ी के सभी बैंकों ने भाग लिया। कार्यक्रम में भाग लेने वाले सभी 20 बैंकों द्वारा 4646 लाभुकों को 112.12 करोड़ का स्वीकृत लोन स्वीकृत किया गया,जिसका वितरण जिलाधिकारी एवम उपस्थित अधिकारियों द्वारा किया गया। जिलाधिकारी  ने बैंकों द्वारा किए जा रहे कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि जिले के सभी बैंकों द्वारा उत्कृष्ट कार्य किए गए हैं । उन्होंने कहा कि बैंक सभी जरूरतमंदों को ससमय पूरी सहजता के साथ लोन उपलब्ध करवाए। उन्होंने कहा कि बैंक अपने सीडी रेशियो को बढ़ाये। जितना सीतामढ़ी के लोग बैंकों में अपनी राशि जमा करते है,उसी अनुपात में उन्हें अपनी आवश्यकता के लिए पूरी सहजता के साथ लोन मिलनी चाहिये,इसे बैंक हर हाल में सुनिश्चित करे। उन्होंने कहा की बैंकों द्वारा  जरूरतमंद पात्र लोगो को वित्तीय सहायता उपलब्ध कराने से  जिले में महिला उत्थान, किसान का उत्थान, सामाजिक विकास, व्यवसायियों का उत्थान के साथ-साथ आर्थिक गतिविधयों को भी बल मिलेगा।  जिलाधिकारी ने कार्यक्रम में उपस्थित

सभी बैंकों के वरीय अधिकारियो से कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में भी बैंक पूरी सहजता के साथ ऋण मुहैया कराएं। उन्होंने कहा कि पीएम निधि योजना को धरातल तक पहुंचाएं ।केंद्र सरकार एवं बिहार सरकार के सभी योजनाओं को असहाय एवं गरीब लोगों  तक पहुंचाएं एवम पूरी सहजता के साथ ससमय लोन देकर आर्थिक रूप से उनका उत्थान करें एवं स्वयं परमार्थ का भागी बने। बाद में जिलाधिकारी द्वारा विभिन्न बैंकों के स्टॉल का भी निरीक्षण किया गया। इसके पूर्व एलडीएम लाल बहादुर पासवान ने आगत सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए जिले में बैंकिंग गतिविधयों पर विस्तार से प्रकाश डाला।उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम में बैंक ऑफ बड़ौदा द्वारा 21.68 करोड़, इंडियन बैंक द्वारा 14.68 करोड़,स्टेट बैंक द्वारा 14.18 करोड़ सहित विभिन्न बैंकों द्वारा कुल 112.12 करोड़ रुपये लोन  के रूप में स्वीकृत किये गए है,जिससे जिले की आर्थिक गतिविधयों को बल मिलेगा। उक्त कार्यक्रम में एलडीएम लाल बहादुर पासवान,डीपीआरओ परिमल कुमार,सुनील कुमार सहित विभिन्न बैंकों के वरीय अधिकारी आदि उपस्थित थे।।





Post a Comment

0 Comments