Ticker

7/recent/ticker-posts

TOP

सीतामढ़ी में भीड गये जनता और पुलिस : जमकर हुआ बवाल




सीतामढ़ी में पुलिस पब्लिक के बीच हुई जमकर झड़प, गुस्साए लोगों ने खदेरकर पुलिस वाले को किया पिटाई, जिले में महिला के साथ हुए दुर्व्यवहार व जबरन अबैध वसूली का लोग लगा रहे हैं पुलिस पर आरोप मामला, मौके पर पहुचे नगर थाना अध्यक्ष बिकाश राय,सीतामढ़ी जानकी स्थान के समीप का है  सूत्र 

पूरे मामले पर क्या कहतें है टाउन थाना प्रभारी बिकास राय शाम को नो एंट्री में कुछ लोग गाड़ी लेकर घुस रहे थे तभी ट्रफिक पुलिस ने नो एंट्री में गाड़ी लेजाने से मना किया तो उसी दौरान बहस हुई है उसी दौरान कुछ लोग जमा होगए थे अभी यातायात पूरी तरीक़े से बहाल है।







Post a Comment

0 Comments