पंचायत चुणाव , छठ व दिवाली के बीच पुलीस को चुनौती : दिलीप राय व विमल शुक्ल मिले एसपी से
मिला आश्वासन
सुरसंड. सशस्त्र डकैतों की एक गिरोह ने गुरुवार की मध्य रात्रि भिट्ठा ओपी क्षेत्र के श्रीखंडी भिट्ठा पश्चिमी पंचायत अंतर्गत हनुमान नगर पांडेय टोल में एक समृद्ध किसान सह पैक्स अध्यक्ष समेत पांच घरों से स्वर्णाभूषण व नकद समेत करीब 35 लाख की संपत्ति लूट ली. डकैतों ने सर्वप्रथम वार्ड संख्या नौ निवासी हरेंद्र पांडेय के घर को अपना निशाना बनाया. मुख्य दरवाजा पर लगे किवाड़ को तोड़कर घर के अंदर प्रवेश कर गए व बारी बारी से दोनों कमरा में रखा ट्रंक, गोदरेज व सुटकेश को तोड़कर 40 भर स्वर्णाभूषण, पांच भर सोने का शील्ड, करीब चार सौ पीस चांदी का पुराना सिक्का, चांदी के जेवरात, डेढ़ लाख रुपये नकद व दो मोबाइल लूट लिया. लूटपाट के दौरान गृहस्वामी व उनकी पत्नी विमल पांडेय, पुत्र सोनू पांडेय व पौत्र सत्यम कुमार को हल्का बल प्रयोग करते हुए बंधक बना लिया. गृहस्वामी के अनुसार कच्छा बनियान पहने व चेहरा को मास्क से ढके करीब डेढ़ दर्जन डकैत पिस्टल, देसी कट्टा, लोहे का रॉड व घातक हथियार से लैस थे. सभी बोलचाल में स्थानीय, नेपाली व मैथिली भाषा का प्रयोग कर रहे थे. सभी डकैतों की उम्र 35 से 40 वर्ष बतायी गयी है. घटना के बाद डकैतों ने बगलगीर भरत पांडेय व निवर्तमान उप सरपंच रीना पांडेय के घर को अपना निशाना बनाया. तत्पश्चात सभी डकैत वार्ड संख्या नौ में शनिचर राम के घर से डेढ़ भर सोने का आभूषण व एक मोबाइल व परमेश्वर राम के घर से पांच हजार नकद व जेवरात लूट लिया. इसी बीच गृहस्वामी श्री पांडेय ने घटना से पुलिस को अवगत कराया. सूचना मिलते ही पुपरी के एएसपी सह एसडीपीओ प्रमोद कुमार, पुलिस सर्किल इंस्पेक्टर अरुण कुमार, थानाध्यक्ष नवलेश कुमार आजाद, भिट्ठा ओपी प्रभारी राजेश कुमार व चोरौत थानाध्यक्ष जितेंद्र कुमार सिंह सभी कनीय पुलिस अधिकारियों व पुलिस बल के साथ गांव की घेराबंदी करते हुए घटनास्थल पर पहुंचे. पुलिस के पहुंचने से कुछ ही देर पहले घटना को अंजाम देने के बाद दहशत फैलाने के उद्देश्य से दो बम विस्फोट करते हुए सभी डकैत पश्चिम दिशा की ओर भाग निकले. मौके पर पहुंची तीन थानों की पुलिस द्वारा गांव की घेराबंदी किए जाने के बावजूद सभी डकैत भाग निकले. सूर्योदय होने के कुछ ही देर बाद वार्ड संख्या नौ से होकर बहनेवाली अधवारा समूह की नदी की उपधारा के बगल में एक प्लास्टिक की थैला में जर्दा के डब्बे में बना छह जिंदा बम भी बरामद हुआ. पुलिस द्वारा मुजफ्फरपुर एसएसबी बेस कैंप से श्वान दस्ता की टीम मंगवायी गयी जो डकैती की घटना से पूर्व डकैतों द्वारा गांव से उत्तर पश्चिम की दिशा में की गयी पूजा स्थल तक गयी. उसके बाद इंडो-नेपाल बॉर्डर पर जाकर रुक गयी. वहीं निरोधक दस्ता को बुलवाकर बरामद बम को स्थानीय थाना में निष्क्रिय कर दिया गया है. विदित हो कि वर्ष 2010 में मई माह में श्रीखंडी भिट्ठा पश्चिमी पंचायत के नवाही मठ में व बगलगीर अजित पांडेय के घर को डकैतों ने एक साथ निशाना बनाया था. वहीं छह माह के अंतराल पर पांच दिसंबर 2013 को हनुमाननगर गोट गांव में पंचायत के पूर्व सरपंच कृष्ण कुमार ठाकुर व सेवानिवृत शिक्षक स्व सत्यनारायण पासवान के घर में डकैतों ने लूटपाट किया था. जबकि पांच मार्च 2014 को पंचायत की निवर्तमान मुखिया अच्छरवा टोल निवासी कंचन देवी के घर भीषण डकैती हुई थी. जिसमें उक्त गांव के ही अनंत झा नामक व्यक्ति डकैतों द्वारा की गयी बम विस्फोट में गंभीर रूप से जख्मी हो गया था.
(विज्ञापन : जल्द ही समाप्त हो जाएगा एड्मिसन की तारीख , आज ही संपर्क कीजिए)
सुरसंड. हनुमान नगर पांडेय टोल में एक ही रात पांच घरों में हुई डकैती की सूचना पर स्थानीय विधायक दिलीप राय व जदयू नेता विमल शुक्ला, प्रखंड अध्यक्ष मृत्युंजय नाथ ओझा, पूर्व जिला पार्षद प्रो नागेंद्र राउत, जिला पार्षद संदीप ठाकुर व जदयू कार्यकर्ता गोविंद चौधरी ने पीड़ित परिवार से मिलकर घटना के संबंध में विस्तृत जानकारी ली. दीपावली व छठ पर्व जैसे अवसर हुई डकैती की घटना को ले पुलिस अधीक्षक, अपर पुलिस अधीक्षक से वार्ता कर सुशासन की सरकार में इस घटना में शामिल डकैतों को 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार करने पर वार्ता की गयी. उन्होंने पुलिस अधीक्षक व अपर पुलिस अधीक्षक की सक्रियता को सराहनीय बताया. पंचायत चुनाव के समय प्रशासन को डकैतों ने चुनौती दिया है. निश्चित रूप से सीतामढ़ी पुलिस प्रशासन इस पर बड़ी से बड़ी कार्रवाई करेगी
.( सत्र 2021 - 23 के लिए एडमिशन चालू है)
0 Comments