पैरेंट च्वाइस पब्लिक स्कुल के बच्चे रंगोली प्रतियोगिता में पुरष्कृत -
बाजपट्टी : प्रखंड के पचरा निमाही पंचायत के निमाही व बर्री फूल्वारिया पंचायत के रायपुर बाज़ार स्थित पैरेंट च्वाइस पब्लिक स्कुल के विद्यार्थियों ने शांति व सौहार्द से प्रदुषण मुक्त दिवाली मनाने का संकल्प लिया .इस दौरान रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया .
मुख्य अतिथि जिला पार्षद देवेन्द्र यादव ने निमाही शाखा में बच्चो को पुरस्कार वितरण किया. अंशिका, ज्योति, अनामिका, निमिषा, नैंसी, शिवानि, प्रिया, भारती, सन्नी, सुनील, नैंसी राज, मोनिका, यश प्रकाश, मीठी भारती, रंजना, एंजल राज, खुशी, अब्ज़ाल, अजमत, ऋतु राज को पुरस्कृत किया. .प्राधानाध्यापक सत्य प्रकाश ने चाइनीज लाइट व पटाखों का विरोध करने व ज्यादा से ज्यादा दीपों की दीपावली मनाने की बात कही . शिक्षकों को उपहार वह विजयी बच्चों को पुरस्कार दिया गया . मौके पर शंभु सर, नैंसी मिस, इरफाना मिस, इमराना मिस, खुशमुदा मिस, शोएब सर, देवरानी मिस व सभी विद्यार्थी व गणमान्य ग्रामीण मौजूद थे.
0 Comments