सख्ते में लोग -
नानपुर(सीतामढ़ी)-: थाना क्षेत्र के ददरी पंचायत के बहुरार गाँव में आम के बगीचे में झूलता हुआ शव मिलने से आसपास के इलाके में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। घटना की सूचना मिलते ही नानपुर थाना अध्यक्ष राम विनय पासवान दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सीतामढ़ी सदर अस्पताल भेज दिया। स्थानीय लोग बताते हैं कि सुबह-सुबह टहलने के लिए निकले थे। उसी दौरान आम के बगीचे में लटका हुआ शव को देखा। जिसकी सूचना मिलते ही आसपास के लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी ।परिजन ने बताया कि राजमिस्त्री का काम किया करते थे ।पिछले 6 महीने से काम नही मिल रहा था और यही वजह है कि वह अक्सर तनाव में रहा करते थे। मृतक की पहचान शिव कुमार साह पिता भुटन साह औराई थाना क्षेत्र के नयागाँव पंचायत के वार्ड 12 निवासी के रूप में की गई है। मृतक पिछले 2 महीना से अपने ससुराल गौरा वार्ड 3 में रह रहे थे।मामले की छानबीन की जा रही है,हालांकि अब तक स्पष्ट नहीं हो पाया है के मृत्यु की वजह क्या है।
थानाध्यक्ष रामविनय पासवान ने बताया है कि घटनास्थल से शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है।घटना के कारण का पता नहीं चल पाया है।अनुसंधान के पश्चात दोषी पर करवाई की जाएगी।
0 Comments