दिग्घी ,हरिबेला में मुखिया पति पर हमला का मामला,आक्रोश
बथनाहा थानां की पुलिस मामले की कर रही जांच
लोगो के गुस्से के बावजूद शान्त रही पुलिस अब घटना की तहकीकात में जुट गई हैं ।
ग्रामीणों का आरोप : दिग्घी के मुखिया उर्मिला देवी के पति राजेन्द्र भगत पर आपराधिक प्रवृत्ति के दर्जनों लोगों ने घर पर जाकर बोला हमला ।
ग्रामीणों ने फायरिंग का भी आरोप लगाया है ।
हांलाकि फायरिंग हुई या नही यह पुलिस की जांच या पुष्टि के बाद पता चल पायेगा ।
हरिबेला गांव में मुखिया व पूर्व मुखिया समर्थकों के बीच झड़प, स्थिति तनावपूर्ण, थाना पुलिस कर रही कैम्प
बथनाहा - थाना क्षेत्र के दिग्घी पंचायत के हरिबेला गांव में दो गुटों में झड़प हुई। मुखिया पति राजेंद्र भगत के अनुसार जानकारी के अनुसार गांव के ही कुछ नवयुवकों ने स्थानीय मुखिया उर्मिला देवी के निवास पर पहुंचकर धमकी दिया। जिससे स्थानीय मुखिया समर्थक उग्र हो उठे । और सैकड़ों मुखिया समर्थकों नवयुवकों को खदेड़ा । जिससे स्थानीय स्तर पर तनाव व्याप्त है। वहीं सूचना के अनुसार एक पक्ष के द्वारा फायरिंग भी की गई ।
क्या है मामला
जानकारी के अनुसार दिग्घी पंचायत के भूतपूर्व मुखिया रिंकी देवी के पति नागेंद्र भगत के भाई रविन्द्र भगत के पुत्र नीरज भगत अपने साथियों के साथ स्थानीय मुखिया प्रतिनिधि राजेंद्र भगत के घर जाकर हंगामा किया । जिसको लेकर मुखिया समर्थक सैकड़ों आक्रोशित होकर खदेड़ा । जिससे स्थिति तनावपूर्ण है । वहीं मामले में मुखिया पति राजेंद्र भगत ने बताया कि पूर्व मुखिया पति का भतीजा दबंग प्रवृत्ति का है । चुनाव हारने के कारण स्थानीय लोगों के साथ बराबर विवाद भी करता रहता है । जिस बात को लेकर बीते दो दिनों पूर्व मना भी किया था । जिस कारण नीरज अपने साथियों के साथ आवास पर आकर गाली - गलौज करते धमकी दिया । जिस पर स्थानीय लोग आक्रोशित हो गए । वहीं पूर्व मुखिया पति नागेंद्र भगत ने बताया कि मेरा भतीजा नीरज सीतामढ़ी परीक्षा देने गया था । वर्तमान मुखिया पति राजेंद्र भगत जीत के नशे में अपने समर्थकों के साथ बराबर ताना देते रहते हैं । जिस कारण मेरे भतीजा से दो दिनों पूर्व एक झड़प भी हुई थी । जिसको लेकर वर्तमान मुखिया पति राजेंद्र भगत अपने समर्थकों के साथ मेरे घर पर धावा बोला ।
क्या कहते हैं थाना पुलिस
थानाध्यक्ष अशोक कुमार सिंह,एस आई साधु शरण शर्मा व एस आई मंटू कुमार सहित थाना पुलिस बल मौके पर पहुंचकर उग्र भीड़ को शांत कराया । स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है । हालांकि थाना पुलिस बल गोली चलने की पुष्टि नहीं कर रहे हैं ।
0 Comments