Ticker

7/recent/ticker-posts

TOP

सीतामढ़ी में 20 लाख की डकैती - घटना मेसौल की

 सीतामढ़ीः बिहार के सीतामढ़ी से एक बार फिर डकैती की बड़ी घटना सामने आई है. जहां एक सरकारी कर्मचारी के घर (Robbery At house In Sitamarhi) से 20 लाख के जेवर और नकद चोरी कर लिए गए. घटना मेसौल थाना क्षेत्र (Mesoul Police Station) के सीतामढ़ी रेलवे स्टेशन के पास की है. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुटी है.




 जानकारी के मुताबिक अपराधियों ने बीती रात मेसौल थाना क्षेत्र के सीतामढ़ी रेलवे स्टेशन के करीब एक सरकारी कर्मचारी प्रकाश झा के घर में भीषण चोरी की घटना को अंजाम दिया. चोरों ने अलमारी में रखे करीब 20 लाख के आभूषण सहित नकदी भी लूट ली. जिस कमरे में चोरी हुई, उसी कमरे में घर के लोग सोए हुए थे. लेकिन चोरी की भनक उन्हें नहीं लगी. सुबह जब लोग उठे तो घर का अलमीरा खुला देखा और उसमें रखे जेवरात और नकद गायब थे.



 बताया जाता है कि बीते दिनों ही प्रकाश झा की पुत्री की शादी हुई थी और वह चार दिन पहले ही अपने मायके आई थी, जिसका आभूषण अलमारी में रखा था. गृहस्वामी द्वारा नगर थाना अध्यक्ष राकेश कुमार को इसकी सूचना दी गई. जिनके निर्देश पर मेहसौल ओपी के दारोगा सुमन कुमार ने पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की छानबीन की. दारोगा सुमन कुमार ने कहा कि पीड़ित के द्वारा आवेदन मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.




Post a Comment

0 Comments