बिहार : शिक्षा मंत्री का लगा दरबार,
DEO, DPO और BEO को बैठाया
जमीन पर,
वीडियो हुआ वायरल
बिहार के शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी
के खिलाफ एक बार फिर शिक्षकों का गुस्सा
चरम पर पहुंच गया है। मामला बेगूसराय के
बछबाड़ा स्थित फातेहा गांव में आयोजित
एक कार्यक्रम से जुड़ा है। शनिवार को
भंडारी बाबा स्थान में आयोजित कार्यक्रम में
शामिल होने के लिए शिक्षा मंत्री पहुंचे थे।
कार्यक्रम में DEO, DPO और BEO के
बैठने की व्यवस्था नहीं की गई थी। लिहाजा
सभी अधिकारी आम लोगों के बीच जमीन
पर बिछाए गए दरी पर बैठ गए। कुर्सी पर
बैठे शिक्षा मंत्री, मुखिया और दरी पर बैठे
अधिकारियों का वीडियो सोशल मीडिया पर
वायरल हो गया। अधिकारियों की इस दुर्दशा
को देख शिक्षक संगठनों ने मंत्री के इस
व्यवहार की कड़ी निंदा की हैं।
0 Comments