Ticker

7/recent/ticker-posts

TOP

एमएलसी के चुनाव में राजद गठबंधन और जदयू गठबंधन ने अपने अपने उम्मीदबारों के लिए जनसंपर्क किया तेज----

-पटना - 



जिला स्थानीय निकाय प्राधिकार से एमएलसी के चुनाव में राजद गठबंधन और जदयू गठबंधन ने अपने अपने उम्मीदबारों के लिए जनसंपर्क किया तेज----पटना जिला से स्थानीय निकाय प्राधिकार एमएलसी के चुनाव में राजद गठबंधन समर्थित उम्मीदबार कार्तिकेय कुमार सिंह उर्फ मास्टर साहब, जदयू से पूर्व एमएलसी बाल्मीकि सिंह चुनावी मैदान में हैं तो निर्दल उम्मीदबार के रूप में कर्मवीर सिंह यादव उर्फ लल्लू मुखिया ने भी ताल ठोकी है, कार्तिकेय को बाहुबली अंनत सिंह का करीबी बताया जाता है तो कर्मवीर सिंह यादव भी कभी उनके खास हुआ करते थे, कर्मवीर सिंह यादव मुखिया होने के साथ साथ विगत विधानसभा में भी निर्दल उम्मीदबार के रूप में बाढ़ विधानसभा से चुनाव लड़कर लगभग30हजार मत लाये थे, वही दूसरी ओर कार्तिकेय कुमार प्रथम बार चुनावी मैदान में हैं जबकि जदयू से बाल्मीकि सिंह पूर्व एमएलसी हैं और उन्होंने अपने पुराने अनुभव और पार्टी के फैसले के अनुसार चुनावी मैदान में कूद गए हैं, यह चुनाव अन्य चुनावों से अलग हो रहा है, राजद सुप्रीमो श्री लालू प्रसाद यादव और दल के वरिष्ठ नेता कार्तिकेय सिंह के पक्ष में खुलकर घोषणा कर दिया है तो जदयू ने भी बाल्मीकि सिंह को अधिकृत उम्मीदबार की घोषणा कर दिया है, राजद के पक्ष में सभी जातियों की गोलबन्दी धीरे धीरे बढ़ने लगी है तो जदयू के लोग भी संगठित होने लगे हैं, निर्दल उम्मीदबार कर्मवीर सिंह यादव भी अपने उत्साहित कार्यकर्ताओं के सहारे दिन रात क्षेत्र में काफी सक्रिय देखे जा रहे हैं, इस चुनाव में सबसे ज्यादा जातिगत मत चुनाव को प्रभावित करता है, निर्दल प्रत्यासी के पक्ष में कुछ पंचायत प्रतिनिधि नाम नहीं बताने के शर्त पर कहते हैं कि कर्मवीर सिंह यादव की जीत सुनिश्चित है तो राजद के कार्यकर्ता खुलकर कार्तिकेय की जीत सुनिश्चित बता रहे हैं, इस चुनाव में सबसे ज्यादा खतरा इस बात की है कि कहीं अगर निर्दल प्रत्यासी यादवों के मतों सेंधमारी किया तो सीधे तौर पर जदयू के प्रत्यासी को लाभ मिल सकता है, हालांकि निर्दल प्रत्यासी अपनी जातिगत मतों को अपने पक्ष में होने की बात बता रहे हैं और अन्य कमजोर तबकों में भी पकड़ बता रहे हैं, राजद के उम्मीदबार कार्तिकेयको सभी बर्गों पर विश्वास है और अपनी जीत के प्रति आश्वस्त दिखते हैं लेकिन इस क्षेत्र के आमजनों के बीच यह चर्चा सुनने को मिल रहा है कि मुख्य मुकाबला राजद समर्थित उम्मीदबार और निर्दल उम्मीदबार कर्मवीर सिंह यादव के बीच होगा जदयू समर्थित उम्मीदबार चुनाव को त्रिकोणात्मक बनाने के लिए भरपूर कोशिश कर रहे हैं, इस चुनाव में बाहुबली और धनबल का प्रयोग चुनाव को काफी प्रभावित करता है, जैसे जैसे चुनाव नजदीक आएगी समीकरण बदलते नजर आएगा, जातिगत गोलबन्दी और धनबल चुनाव को काफी प्रभावित करेगा।




Post a Comment

0 Comments