बाजपट्टी: प्रखंड अंतर्गत विद्युत ऊर्जा चोरी को ले छापेमारी की गई. संधवारा मे 35 लोगों का कनेक्शन काटा गया. दो लाख तिरानबे हजार नौ सौ छियालीस रु का कुल जुर्माना किया गया. वही पचासी हजार चार सौ बासठ फाइन वसूला गया. इस दौरान टीम कनीय अभियंता दीपक कुमार के नेतृत्व में छापेमारी करने गया . जिसमें उनके साथ विजय कुमार, लक्ष्मी नारायण, रंजीत कुमार, तनवीर अहमद एवं मुन्ना राम मौजूद थे
0 Comments