Ticker

7/recent/ticker-posts

TOP

सीतामढ़ी में मठ के महंथ की गला रेतकर हत्या- घटना परमानंदपुर

 सीतामढ़ी में मठ के महंथ की गला रेतकर हत्या:सुबह पूजा करने पहुंचे लोगों ने देखा खून से लथपथ शव, 

- मठ के जीमन के विवाद में हत्या की आशंका



सीतामढ़ी के डुमरा थाना क्षेत्र अंतर्गत परमानंदपुर शिव मंदिर में मंदिर के महंथ की गला रेत कर हत्या कर दी गई। घटना का पता तब चला जब मंदिर में आसपास के लोग पूजा करने के लिए पहुंचे। श्रद्धालुओं ने मठ के महंत को खून से लथपथ जमीन पर पड़ा हुआ देखा। इसके बाद आसपास के लोगों को इसकी जानकारी दी। घटना के जानकारी मिलते हैं सैकड़ों की संख्या में ग्रामीणों की भीड़ जुट गई। वही स्थानीय थाना पुलिस को इसकी जानकारी भी दे दी गई। उक्त हत्या के घटना से इलाके में सनसनी फैली हुई है।


मठ के जमीनी विवाद को लेकर हुई हत्या

घटना को लेकर ग्रामीणों के द्वारा दिव्यांग मंहथ उमेश दास की जमीनी विवाद में हत्या कर देने की आशंका जताई जा रही है। परिजनों ने कहा कि पूर्व से न्यायालय में जमीनी विवाद चल रहा था, परिजनों का आरोप है कि जवाहरलाल मैनेजर और हिरा ने मिलकर बीती रात महंत की हत्या कर दी है। घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय थानाध्यक्ष जन्मेजय राय पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की छानबीन में जुट गए।



वहीं सदर एसडीपीओ रामाकांत उपाध्याय भी घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच कर रह है। एसडीपीओ सदर रामाकांत उपाध्याय ने कहा कि मामले की बारीकी से जांच की जा रही है जो भी घटना में दोषी होंगे उन पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।




Post a Comment

0 Comments