Ticker

7/recent/ticker-posts

TOP

डेडिकेटेड कोविड हेल्थ सेंटर (डुमरा) में एक युवक की लाश मिली

 सीतामढ़ी में स्वास्थ्यकर्मी का मर्डर:अपराधियों ने गला दबाकर मारा फिर टंकी के पाइप से गर्दन बांध दिया; कोविड सेंटर के छत पर मिली लाश




सीतामढ़ी में स्वास्थ्यकर्मी का मर्डर:अपराधियों ने गला दबाकर मारा फिर टंकी के पाइप से गर्दन बांध दिया; कोविड सेंटर के छत पर मिली लाश


सीतामढ़ी के डेडिकेटेड कोविड हेल्थ सेंटर (डुमरा) में एक युवक की लाश मिली है। प्रतीत हो रहा था कि युवक की गला दबाकर हत्या हुई। इसके बाद टंकी के पाइप से उसके गले को बांध दिया गया। बुधवार सुबह करीब 11 जब हेल्थ सेंटर के छत पर लोग गए तो लाश देख दंग रह गए। देखते ही देखते लोगों की भीड़ जुट गई। लोगों का कहना है कि अपराधियों ने युवक की हत्या की है।घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची।


पुलिस के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस के अनुसार, मामला संदिग्ध प्रतीत हो रहा है। मृतक की पहचान सारण जिला निवासी जितेंद्र कुमार (30) के रूप में हुई है। वह इसी कोविड सेंटर में लैब टेक्नीशियन के पद पर कार्यरत था। पुलिस हत्या के एंगल से मामले की जांच कर रही है। वहीं सदर डीएसपी रामाकांत उपाध्याय का कहना है कि परिजनों को जानकारी भेज दी गई है। कुछ लोगों से पूछताछ की जा रही है। मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है।





जिला स्वास्थ्य कर्मचारी संघ ने पूरे मामले की उच्चस्तरीय जांच की मांग की है। लैब टेक्नीशियन की किसी से कोई दुश्मनी भी नहीं थी फिर भी किसने उसकी हत्या की। यह जांच का विषय है। पुलिस इस मामले को गंभीरता से ले और हत्यारे की जल्द से जल्द गिरफ्तारी करे।

Post a Comment

0 Comments