Ticker

7/recent/ticker-posts

TOP

Lata mangeshkar के बाद अब Bappi Lahiri का निधन- पूरे देश मे शोक की लहर

 



बॉलिवुड के मशहूर सिंगर बप्‍पी लहिरी (Bappi Lahiri) का 69 साल की उम्र में निधन हो गया है। मुंबई के अस्पताल में उन्होंने अंतिम सांसे ली। बप्‍पी लहिरी के निधन (Bappi Lahiri death) पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi On Bappi Lahiri) ने सोशल मीडिया पर दुख जताया। वहीं अजय देवगन, अक्षय कुमार, रवीना टंडन, ए आर रहमान, अशोक पंडित, युवराज सिंह, हंसल मेहता समेत कई बॉलिवुड हस्तियों ने बप्‍पी लहिरी के निधन पर शोक जताया है। सभी सितारों ने गायक को याद करते हुए सोशल मीडिया पर पोस्ट किया।


बताया जा रहा है कि कि बप्‍पी लहिरी पिछले महीनेभर से बीमार चल रहे थे। मंगलवार रात उनकी तबीयत काफी बिगड़ गई जिसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया। मुंबई के क्रिटिकेयर हॉस्पिटल में उन्होंने अंतिम सांसे ली। बता दें बप्पी दा का जन्म 17 नवंबर 1952 में बंगाल के जलपाईगुड़ी में हुआ था। उन्हें इंडस्ट्री का 'रॉक स्टार', गोल्डन मैन, और 'डिस्को किंग' भी कहा जाता था।


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट किया, श्री बप्पी लहिरी का संगीत बहुत ही खूबसूरती के साथ भावनाओं को बयां करता था। पीढियों के लोग उनके काम को हमेशा याद रखेंगे। उनका जीवंत स्वभाव हमेशा याद रहेगा। आज उनके जाने से दुखी हूं। उनके परिवार व प्रशंसकों को संवेदनाएं। ओम शांति।






बॉलिवुड अभिनेता अजय देवगन ने लिखा, बप्पी दा व्यक्तिगत रूप से बहुत प्यारे इंसान थे। लेकिन उनके संगीत में एक धार थी। उन्होंने 'चलते चलते', 'सुरक्षा' और 'डिस्को डांसर' जैसे शानदार गानों के जरिए नया स्टाइल हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में पेश किया।



















80 और 90 के दशक में बप्पी दा ने 'डिस्को डांसर', 'नमक हलाल', 'शराबी', 'डांस डांस', 'अमर तुमी', 'अमर प्रेम', 'मंदिरा', 'बदनाम' जैसी हिट फिल्मों के लिए गाने दिए थे। उनका आखिरी गाना 'भंकस' और 'बागी 3' के लिए था। कुछ समय पहले सलमान खान के साथ 'बिग बॉस 15' के स्टेज पर वह नजर आए थे।

Post a Comment

0 Comments