Ticker

7/recent/ticker-posts

TOP

डीजे पलटने से एक कि मौत

 



सुप्पी: -डीजे लदा हुआ पिकअप पलटने से एक कि मौत कई घायल होने का मामला प्रकाश में आया है.मृतक की पहचान प्रखंड क्षेत्र जमला गांव निवासी शिकीन्द्र राय उर्फ भिला राय के 38 वर्षीय पुत्र छोटेलाल राय के रूप में हुई है.बताया गया है कि 17 फरवरी को शिवहर जिला के चिमनपुरा से पकड़ी परसा गांव निवासी गरभु राय के पुत्री के शादी में पिकअप पर डीजे लेकर आया था.बरात दरवाजा लगाने के दौरान बजा खराप हो गया.मृतक छोटेलाल राय गरभु राय के पुत्री के शादी में डीजे बजा रहा था.गांव के ही लोगो ने बुलाकर बजा ठीक करने के लिये पिकअप पर चढ़ा दिया.पिकअप चालक ग्रामीणो के डर से पिकअप लेकर भागने लगा.कुछ दूर जाने पर मृतक चालक से गाड़ी रोक कर उतारने के लिये बोल ही रहा था कि गाड़ी के तेज रफ्तार होने के कारण बरहड़वा व पकड़ी के बीच पुल पर पिकअप पलट जाने से मृतक को घटना स्थल पर ही मौत हो गया.घटना 12 से 1 बजे की बीच का बताया जा रहा है.पिकअप पर चालक के साथ दो अन्य लोग सवार जिंदा बच गया मामूली चोट लगा हुआ है.किसी ग्रामीणों की सूचना देने पर सुप्पी थाना पुलिस पुलिस घटना स्थल पर पहुच कर शव को कब्जे में लेकर शुक्रवार को शुबह पोस्टमार्टम के लिये सीतामढ़ी सदर अस्पताल भेजकर आगे की करवाई में जुट गया है.मृतक के पांच छोटे-छोटे पुत्र पुत्री है मृतक के पत्नी के चीत्कार मार कर रो-रो कर बुरा हाल है जिससे पूरा गांव में गमगीन का माहौल है.




Post a Comment

0 Comments