Ticker

7/recent/ticker-posts

TOP

शराब पीने से मना करने पर शराबी पति ने की पत्नी की हत्या । साक्ष्य मिटाने की मृत शव छत से लटकाया।




जांच में जुटी पुलिस ।


घटना सहियारा थाना क्षेत्र के बेलाही जय राम की



बथनाहा संस:  सहियारा थाना क्षेत्र के बेलाहीजय राम गांव में  गुरुवार की देर रात एक शराबी पति ने पत्नी द्वार शराब पीने से मना करने पर गला दबाकर उसकी हत्या कर दी और हत्या को आत्म हत्या में बदलने को लेकर उसके गले में फंदा डालकर रूम के छत से लटका दिया और फरार हो गया।मृतिका की पहचान सेवा निवृत्त दरोगा रामविनय सिंह के पुत्र अजित सिंह की 30 वर्षिय  पत्नी नीतू देवी के रूप में की गई है। पिता की सूचना पर शुक्रवार की अहले सुबह अवर्निरीक्षक पीएन सिंह ने दलबल के साथ पहुचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल सीतामढ़ी भेज दिया है। जानकारी के अनुसार अन्य दिनों की तरह गुरुवार को भी अजित नशे में चूर होकर अंडा लेकर घर आया था।पति को रोज शराब पीने नाराज पत्नी ने गुरुवार होने के नाते शुक्रवार को अंडा बनाने की बात कही इससे नाराज पति ने गला दबाकर उसकी हत्या कर दी।ग्रामीणों की माने बेलाही जय राम गांव में शराब बंदी के बाद कई लोगों द्वारा शराब चुलाई का व्यवसाय करते हैं।अजित इसी शराब पीने का आदि हो चुका है।मृतिका के छोटे छोटे दो पुत्र व एक पुत्री है।इस घटना से पूरे गांव में मातमी सन्नाटा पसरा है।मृतिका के बृद्ध ससुर  और बीमार सास की रो-रो कर बुरा हाल है।घटना की पुष्टि करते हुए अवर्निरीक्षक ने बताया है कि मृतिका को देखने से गला घोंटकर हत्या प्रतीत होती हैं।पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सबकुछ स्पष्ट हो जाएगा।



Post a Comment

0 Comments