Ticker

7/recent/ticker-posts

TOP

यूजीसी - नेट में सफल हो किया प्रखण्ड का नाम रौशन- शिक्षक के दो पुत्र शहाब व रियाज़

 शहाब अख्तर शफीक रियाज अख्तर शफीक ने यूजीसी-नेट में सफलता हासिल किया 



#ugcnetresult2022

#netresult2022

बाजपट्टी : प्रखंड के मधुरापुर पंचायत के संधवारा गांव निवासी मास्टर मो शफीक, सहायक शिक्षक मध्य विद्यालय संधवारा बाजपट्टी के दो बेटे शहाब शफीक तथा रियाज अख्तर शफीक दोनों ने यूजीसी नेट परीक्षा में सफलता हासिल किया है. 



 - प्राप्त जानकारी के अनुसार, शहाब अख्तर शफीक ने जेआरएफ के लिए क्वालीफाई किया है जबकि रियाज अख्तर शफीक ने नेट के लिए क्वालीफाई किया है.


-  शहाब शफीक 2015 में भी मौलाना मजहरु हक यूनिवर्सीटी पटना से एमए में गोल्ड मेडल भी हासिल किया जबकि रियाज जामिया इमाम इब्न तैमियाह चंदनबारा पूर्वी चंपारण बिहार से फाजिल करके पटना में रह प्रतियोगिता की तैयारी कर रहे थे.



-  इस सफलता हासिल करने पर शहाब व रियाज के बड़े भाई युवा कवि लेखक जमील अख्तर शफीक ने दोनों भाइयों की इस उल्लेखनीय उपलब्धि पर संवाददाताओं से कहा कि जब शहाब ने इस खुशखबरी की घोषणा दी तो मेरी आँखें खुशी से नम हो गई क्योंकि मैं वर्षों से अपने भाइयों और बहनों के साथ हूं.

उन्होंने आगे कहा कि यह उल्लेखनीय है कि मैं अपने बारह भाई-बहनों में सबसे बड़ा हूं, मेरे सभी भाई-बहनों में शहाब पांचवां और रियाज छठा है. मैं इन दोनों भाइयों की दिन-रात मेहनत का चश्मदीद गवाह हूं. किश्तों में उनके भविष्य के लिए उनकी आंखों में चिंता की बढ़ती और गिरती रेखाएं देखता रहता हूं. 

सच कहूं तो खुशी जताने के लिए मेरे पास अभी भी शब्द नहीं हैं.

 बस अल्लाह से दुआ करें कि उन्हें दुनिया की तमाम बुराइयों से सुरक्षित रखें व उनके लिए सफलता के दूसरे रास्ते आसान करें (आमीन). 

माता-पिता, मामा, नानी, खालू और भाइयों के अलावा मधुरापुर पंचायत के जन प्रतिनिधियों ने भी 

शहाब और रियाज़ को उनकी सफलता पर बधाई दिया है.

Post a Comment

1 Comments