Ticker

7/recent/ticker-posts

TOP

#सुरसंड_गोपालपुर में मिला अज्ञात शव - शिनाख्त में लगी पुलिस

 



सुरसंड. थाना क्षेत्र के गोपालपुर गांव के समीप एनएच 104 के किनारे स्थित सड़क निर्माण एजेंसी के बेस कैंप परिसर में संतरी पोस्ट के निकट से रविवार को एक अज्ञात युवक का शव बरामद हुआ है. शव को देखने के लिए वहां लोगों की भारी भीड़ जमा हो गयी. सूचना मिलते ही प्रभारी थानाध्यक्ष रामलगन यादव, पुअनि केदारनाथ प्रसाद व सअनि सुभाष प्रसाद पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की तहकीकात की. वहीं कागजी प्रक्रिया पूरी करने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए सीतामढ़ी सदर अस्पताल भेज दिया गया. मृतक की उम्र करीब 28 वर्ष बतायी गयी है. उसके शरीर पर किसी प्रकार के चोट का निशान नहीं पाया गया है. उसके पैंट के जेब से तीन हजार 370 रुपये बरामद हुआ है. बताया गया कि शव को पहचान के लिए अगले 72 घंटे तक सदर अस्पताल में रखा जाएगा.





Post a Comment

0 Comments