सोनबरसा प्रखंड मुख्यालय स्थित सोनबरसा पंचायत के सोनबरसा गांव स्थित वार्ड नंबर 13 में मंगलवार के शाम को पुराने मकान के छत गिर जाने से एक ही परिवार के चार महिलाएं जख्मी हो गया जख्मी महिला की इलाज निजी अस्पताल में चल रहा है जानकारी के अनुसार घर के छत पर दो महिलाएं टहल रही थी उसी बीच छत से झांकने के दौरान छत के घेरे को लेकर निचे गिर गया जिससे घर के निचे खाना बना रही सास बहू जख्मी हो गया जिसमें मोहम्मद शहीद हसन की पत्नी इशरत खातुन,बहु सजीवा खातुन पुत्री हसरती खातुन व स्वर्गीय वहीद की पत्नी अजीबुल खातुन घायल हो गया। मुखिया नितु कुमारी देवी ने बताया कि अंचल अधिकारी को सुचित किया गया है । और आपदा प्रबंधन विभाग से मुआवजा की मांग की है वहीं बीडीओ स सीओ ओम प्रकाश ने बताया कि घटना की जानकारी मिली है हल्का कर्मचारी को जांच हेतु आदेश दिया गया है।
0 Comments