बाजपट्टी : बुधवार को बाजपट्टी मुख्यालय में युवा राजद द्वारा सदस्यता अभियान चलाया गया. जिसमें 200 से अधिक लोगों को राजद सुप्रीमो लालू यादव के विचारों पर चलने के लिए राष्ट्रीय जनता दल की शपथ दिलाई गई. मौके पर युवा राजद के प्रदेश अध्यक्ष कारी सोहेब ने कहा कि युवा राजद के टीम सीतामढ़ी जिले में 50,000 नए राजद कार्यकर्ताओं को अपना सदस्य बनाएगी. इसके लिए करके पूरी तैयारी हो रही है. कार्यक्रम में बाजपट्टी विधायक मुकेश कुमार यादव, प्रखंड प्रमुख अफजल आलम, जिला परिषद सदस्य देवेंद्र प्रसाद यादव समेत अन्य लोग मौजूद थे.
बाजपट्टी : युवा राजद के प्रदेश अध्यक्ष कारी सुहैब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को बिहार के इतिहास का सबसे भ्रष्ट मुख्यमंत्री बताया है उन्होंने कहा की मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कार्यकाल में 70 से अधिक घोटाले हुए हैं जिनमें सबसे बड़ा घोटाला सृजन घोटाला है ।जिसकी। अभी तक कोई जांच नहीं हो पाई अपने आप को बचाने के लिए नीतीश कुमार पलट गए। शेल्टर होम में बच्चियों के साथ घिनौना काम होता रहा लेकिन आज तक उस मूछ वाले अंकल पर कोई कार्यवाही नहीं हुई। बिहार सरकार पूरी तरह फेल है ।उक्त बातें बाजपट्टी मुख्यालय स्थित युवा राजद के सदस्यता अभियान में मीडिया कर्मी से बातचीत के दौरान युवा राजद के प्रदेश अध्यक्ष कारी सोहेब ने कहा ।उन्होंने कहा कि युवा राजद के टीम सीतामढ़ी जिले में 50000 नए राजद कार्यकर्ताओं को अपना सदस्य बनाएगी इसके लिए करके पूरी तैयारी हो रही है ।मौके पर बाजपट्टी विधायक मुकेश कुमार यादव प्रखंड प्रमुख अफजल आलम जिला परिषद सदस्य देवेंद्र प्रसाद यादव मोहम्मद जिलानी समेत अन्य लोग मौजूद
थे।
0 Comments