Ticker

7/recent/ticker-posts

TOP

#बोधायनT20कपटूर्नामेंट में हैं पहले दिन कुम्मा बाजपट्टी को हराया । दूसरे दिन बेलसंड ने मुरौल को हराया




बाजपट्टी: एस आर पीएन उच्च विद्यालय में होने वाले बोधायन टी ट्वेंटी कप का उद्घाटन बुधवार को प्रमुख अफजल आलम एवं जदयू जिला महासचिव धीरेंद्र कुंवर द्वारा संयुक्त रुप से किया गया. उद्घाटन मैच में बाजपट्टी एवं कुम्मा की टीम आमने सामने थी. जिसमें टॉस जीत कर बाजपट्टी ने 14 ओवर में 71 रन बनाए. जवाब में उतरी कुमा की टीम में 4.1 ओवर में ही 74 रन बना लिए.  मैन ऑफ द मैच बने सुल्तान खान ने चार रन देकर चार विकेट लिए. मैन ऑफ द मैच को समाजसेवी सियानन्दन सिंह ने पुरस्कार दिया. निर्णायक में चंदन कु सिंह, रौशन सिंह व रितेश कुमार थे. स्कोरर प्रियांशु सिंह. कमेंटेटर श्याम गोपाल व संदीप कुमार. आयोजक विवेक राजदान, संदीप, साहिल झा, सुमन गौतम आदि थे.




बाजपट्टी : प्रखंड मुख्यालय स्थित एसआरपीएन उच्च विद्यालय के मैदान में बौधायन टी20 कप का दूसरा मैच में गुरुवार को चांद 11  भंडारी बेलसंड एवं आरसी 11 मुरौल के बीच खेला गया. इसमें बेलसंड की टीम ने टॉस जीतकर क्षेत्ररक्षण का फैसला किया. पहली पारी में खेलते हुए मूरॉल की टीम ने 13.2 ओवर में 121 रन बनाए जिसमें अबू बकर ने सर्वाधिक 44 रन बनाए वहीं बेलसंड की टीम जब दूसरी पारी में उतरी तो मात्र 2 विकेट खोकर 12.2 ओवर में 123 रन बना लिए. सर्वाधिक रन 34 गेंदों में 57 रन बनाने वाले राहुल कुमार को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया. मैन ऑफ द मैच को समाजसेवी सियानन्दन सिंह ने पुरस्कार दिया. निर्णायक में मुरारी कुमार, रौशन सिंह व नितेश कुमार थे. स्कोरर प्रियांशु सिंह. कमेंटेटर श्याम गोपाल व संदीप कुमार. आयोजक विवेक राजदान, संदीप, साहिल झा, सुमन गौतम आदि थे.




Post a Comment

1 Comments

  1. Las Vegas Casino - DrmCD
    The 원주 출장안마 rooms in the old Mirage casino, 남양주 출장마사지 Las Vegas, are filled 춘천 출장샵 with all sorts 서울특별 출장샵 of machines and table games. It is the newest addition in the 전라북도 출장샵 Las Vegas

    ReplyDelete