बाजपट्टी: शुक्रवार को एस आर पी एन हाई स्कूल के सामने रोजगार सह मार्गदर्शन मेला का आयोजन किया गया. इसमें आए मुख्य अतिथि इंद्र शेखर इंदु, जिला परिषद सदस्य प्रवीण कुमार, देवेंद्र प्रसाद यादव, वीएन पांडे, छट्ठू दास, मुखिया अनुज कुमार, लालजी कुमार सहित अन्य गणमान्य लोगों ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर इस कार्यक्रम का शुभारंभ किया. बेरोजगार 18 से 35 उम्र वर्ग के लोगों को नौकरी देने आई 16 कंपनियों ने सभी से आवेदन प्राप्त किए. इसके आधार पर उन्हें अपने-अपने कंपनी के नियमानुसार कॉल करके बुलाए जाने की बात कही. इस अवसर पर सैकड़ों की संख्या में अभ्यर्थी वहां मौजूद थे. इन कार्यक्रम को बाजपट्टी बीपीएम निरंजन कुमार एवं एसी सुजीत कुमार द्वारा संचालित किया गया.
0 Comments