बाजपट्टी : शुक्रवार को म वि मधुबन बाजपट्टी सीतामढ़ी बिहार में समावेशी शिक्षा जिला समन्वयक श्रीनारायण सिंह एवम प्रधानाध्यापक द्विजेंद्र कुमार की अध्यक्षता में 90 दिवसीय आवासीय स्पर्श कार्यक्रम प्रारंभ किया गया। जिसमे बच्चों ने भाग लिया। यह कार्यक्रम पूर्ण दृष्टि बाधित बच्चों के लिए है। उनको आवश्यक ब्रेल कीट प्रदान किया गया।प्रशिक्षण कार्यक्रम में बच्चों को ब्रेल पठन ,लेखन ,जीवन कौशल विकास एवम अन्य गतिविधियों के माध्यम से इनका सर्वांगीन विकास किया जाएगा। मौके पर केंद्र प्रभारी रीभा कुमारी,संसाधन शिक्षक शिवचंदयादव,शैलेंद्र कुमार,अशोक कुमार मिश्र ,छात्र रामजी,सचिन, अनिकेत आदि मौजूद थे।
0 Comments