Ticker

7/recent/ticker-posts

TOP

#यूक्रेन में फंसी संजना एक #मेडीकलछात्रा ने सरकार से की वापस लाने की गुहार

 



विदित हो कि विश्व के पटल पर रूस और यूक्रेन में जंग छिड़ गया है। जिसका असर विश्व के कई देशों पर प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप में पड़ने वाला है। भारत के कई छात्र-छात्राएं भी युद्ध शुरू होने की वजह से यूक्रेन में फंसे हुए हैं। इनमें से ही एक बिहार के वैशाली जिले की राघोपुर-वीरपुर निवासी (ननिहाल-बाढ़) की संजना राठौर है जो कि आज से 3 साल पहले यूक्रेन में मेडिकल की पढ़ाई के लिए गई थी। वह IVANO FRANKIVSK NATIONAL MEDICAL UNIVERSITY , UKRAINE की थर्ड ईयर की स्टूडेंट है। संजना के पिताजी dhunmun kumar singh एयर फोर्स में जूनियर वारंट ऑफिसर के पद पर हैदराबाद में कार्यरत हैं और उनकी मां अभी पटना में रह रही है। संजना के मामा नीरज कुमार सिंह बिचली मलाही, बाढ़ के निवासी है जिन्हें राष्ट्रपति द्वारा 'वीरता के लिए पुलिस पदक' से सम्मानित किया जा चुका है एवं उनकी मामी राजद महिला प्रकोष्ठ बिहार की प्रदेश उपाध्यक्ष हैं। परिवार के सभी सदस्य काफी चिंतित हैं तथा भगवान से प्रार्थना कर रहे हैं कि जल्द से जल्द संजना अपने देश तथा अपने गृहराज्य बिहार में वापस आ जाए। यूक्रेन में स्थिति काफी तनावपूर्ण है। संजना के माता पिता सरकार से गुहार लगा रहे हैं कि जल्द से जल्द उनकी बेटी को भारत वापस लाया जाए। यूक्रेन से स्टूडेंट्स को भारत लाने के लिए सरकार प्रयास कर रही है, लेकिन अभी उसका कोई नतीजा निकल कर नहीं आया है। बिहार में यूक्रेन में भारत एवं बिहार के ऐसे कई छात्र हैं जो कि वहां फंसे हुए हैं। अब देखना यह होगा कि सरकार उनको कितने दिनों के अंदर स्वदेश में वापस ला सकती है।





Post a Comment

0 Comments