बाजपट्टी: रविवार को हरपुरवा पंचायत, बेलहिया पंचायत, मदारीपुर पंचायत के आधा दर्जन उर्दू विद्यालयों का औचक निरीक्षण प्रखंड प्रमुख अफजल आलम ने किया. इस दौरान उन्होंने रविवार को चलने वाले उर्दू प्राइमरी एवं मध्य विद्यालय के शिक्षकों के रजिस्टर की जांच की उन्हें समय पर आने की बात कही. शिक्षा व्यवस्था को दुरुस्त न करने पर उन पर है न्याय संगत कदम उठाए जाने की भी बात कही गई. उन्होंने बताया कि शिक्षा व्यवस्था को सुधारने के लिए उनकी इस पंचवर्षीय में प्रथम प्राथमिकता होगी. जिसके लिए वह अपना भरसक प्रयत्न करेंगे.
- सरकारी विद्यालयों की लचर स्थिति को सुधारने के लिए पूरे प्रखंड में प्रत्येक विद्यालय में जाकर वहां की समस्याओं को सुनेंगे और उसका निदान कराने में अपनी अहम भूमिका निभाएंगे.
0 Comments