Ticker

7/recent/ticker-posts

TOP

#रूस_यूक्रेन_युद्ध के बीच यूक्रेन में फंसे बोखड़ा के छात्र, सुबह ही हुई थी फोन पर बातचीत, बताई थी आपबीती

 



 रूस और यूक्रेन के बीच जारी युद्द में बोखड़ा के दो छात्र यूक्रेन में फंस गए हैं चिंता की बात ये है कि ये दोनों ही छात्र यूक्रेन की राजधानी कीव में फंसे हुए हैं।



यूक्रेन में फंसे छात्रों के माता-पिता ने सीएम और पीएम से लगाई मदद की गुहार



बोखड़ा:- रूसी सेना की कार्रवाई से यूक्रेन में पढ़ाई करने गए विद्यार्थियों और उनके स्वजनों की चिंता बढ़ गई है। अभी तक बोखड़ा के दो विद्यार्थी के यूक्रेन में होने की जानकारी मिली है। बच्चे अपने स्वजनों को वहां के हालात से अवगत कराया हैैं।


बाजीतपुर भाउर पंचायत अंतर्गत गोधौल शरीफ गांव निवासी बोखड़ा के पूर्व प्रमुख हुकुमदेव नारायण यादव व पूर्व प्रमुख शोभा देवी की पुत्री कुमारी संजना यूक्रेन में मेडिकल की पढ़ाई कर रही हैं। वह पंचम वर्ष की छात्रा है। उसकी आगामी पांच मार्च को फ्लाइट से भारत वापस लौटने की उम्मीद है। उसके माता-पिता की चिंता बढ़ गई है। हालांकि जब संजना के पिता हुकुमदेव नारायण यादव ने उससे बात की तो बताया कि यहां हम लोग छात्रावास के नीचे बने बंकर में सुरक्षित हैं जहां चार डिग्री तापमान हैं यहां हमलोग खाना पीना खुद का स्टोर कर रखे हैं जो लगभग एक सप्ताह तक चलेगा।अभी तक  किसी तरह की परेशानी नहीं है। वह सुरक्षित है. भारतीय दूतावास के संदेश का इंतेजार कर रहे है और जल्द ही घर लौट आएगा। संजना यूक्रेन के बोगोमोलेट्स नेशनल मेडिकल यूनिवर्सिटी कीव में मेडिकल की पढ़ाई कर रही हैं। 


भाउर गांव के नागेंद्र साह के पुत्र रमेश कुमार यूक्रेन में हैं। बोखड़ा के भाउर गांव निवासाी नागेंद्र साह ने यूक्रेन के हालात को देख परेशान हैं। उन्होंने बताया कि उनका बेटा  यूक्रेन के बोगोमोलेट्स नेशनल मेडिकल यूनिवर्सिटी में मेडिकल का छात्र है। उन्होंने प्रभात खबर को बताया कि वहां तनाव के बाद वह वापस लौटने के लिए कह रहा था, लेकिन वह नहीं लौट सका।



सीएम और पीएम से मदद की गुहार




संजना व रमेश के माता-पिता का कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री एवं प्रधानमंत्री से यूक्रेन में फंसे छात्रों के साथ-साथ वहां फंसे देश के सभी लोगों को जल्द सुरक्षित वापस लाने की गुहार लगाई है। रमेश ने शुक्रवार के दोपहर अपने माता-पिता को फोन पर जानकारी दी है कि यहां लगातार हमला हो रहा है। हमलोगों को घरों से बाहर निकलने पर पाबंदी लगा दी गई है। ऐसे में हमारे समक्ष राशन-पानी की समस्या उत्पन्न हो गई है। वहां भारी संख्या में भारतीय फंसे हैं। उन्होंने बताया कि यूक्रेन के कीव में अवस्थित भारतीय दूतावास से सार्थक संपर्क नहीं हो पा रहा है। स्थिति खराब हो चुकी है। जिसको लेकर पूरा परिवार उसकी सुरक्षा को लेकर परेशान है तथा सरकार से वहां फंसे सभी भारतवासियों को सुरक्षित देश वापसी की गुहार लगा रहे हैं.




Post a Comment

0 Comments