Ticker

7/recent/ticker-posts

TOP

बाजपट्टी में #csp में घुसकर 64,200 /- की लूट

 बाजपट्टी:  थाना क्षेत्र के बोहा बासुदेव पुर चौक स्थित स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के सीएसपी में सोमवार को अज्ञात अपराधियों ने सीएसपी में घुसकर  चौसठ हजार दो सौ की राशि लूट ली गई. 



-सीएसपी संचालक दीपक कुमार व सीएसपी के कर्मी रमण कुमार ने बताया कि घटना के समय दो व्यक्ति मास्क लगाकर सीएसपी में आए. जिनकी उम्र करीब 22- 23 वर्ष बताई जा रही है. उन्होंने रमन को बंदूक दिखाकर उससे पैसे ले लिए. वह लाल रंग की पल्सर पर सवार होकर आए हुए थे और पैसा लूट कर फिर चले गए. घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय थाना से पारस राम घटनास्थल पर पहुंचे. उन्होंने प्राथमिकी दर्ज करने के लिए आवेदन प्राप्त किया एवं अपने सफल प्रयास करने का आश्वासन दिया.



-  घटनास्थल पर पुपरी डीएसपी विनोद कुमार एवं इंस्पेक्टर शशि भूषण सिंह घटनास्थल पर पहुंचे मामले की जांच की.



Post a Comment

0 Comments