नानपुर - थाना क्षेत्र के चरवाहा विद्यालय नानपुर के समीप बाइक सवार दो बदमाशों ने हथियार का भय दिखाकर सीएसपी संचालक से 2लाख 30हजार रूपये लूट लिया। वहीं घटना को अंजाम देने के बाद दोनों बदमाश बाइक पर सवार होकर फरार हो गया। घटना सोमवार दोपहर लगभग दो बजे की हैं। गौड़ा गांव निवासी सीएसपी संचालक अजय कुमार पुपरी स्टेट बैंक से रूपये निकाल कर महुआगाछी अपने सीएसपी सेंटर के लिए लौट रहा था। सीएसपी संचालक अजय कुमार नानपुर चरवाहा विद्यालय के नजदीक पहुंचा ही था की तभी पीछे से अपाची सवार दो बदमाश ओवर टेक करता हुआ आया और सामने गाड़ी को रोककर धक्का देकर गिरा दिया। तथा हथियार का भय दिखाकर सीएसपी संचालक से रूपये से भरा बैग तथा मोबाइल लूट लिया तथा मोटरसाइकिल की चाबी छिन लिया। शोर मचाने पर अगल-बगल के लोग जबतक पहुंचते तबतक दोनों बदमाश अपाची मोटरसाइकिल पर सवार होकर पुपरी की ओर भाग निकला।
वहीं घटना की जानकारी मिलते ही डीएसपी बिनोद कुमार, ईस्पेटकर शशिभूषण सिंह, थानाध्यक्ष राम विनय पासवान, पुअनि विजय राम, त्रिपुरारी कुमार, राकेश कुमार झा सशस्त्र बलों के साथ पहुंचें। तथा सीएसपी संचालक से पुछताछ किया। तथा बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए उनके निशानदेही पर छापेमारी किया परंतु बदमाश भागने में सफल रहा।
इस बाबत डीएसपी बिनोद कुमार ने बताया की घटना की जानकारी मिलते ही घटनास्थल पर पहुंचा तथा घटना के संबंध में पीड़ित सीएसपी संचालक से पुछताछ किया। कहा की छानबीन जारी हैं, अबिलंब बदमाशों को गिरफ्तार किया जाएगा।
0 Comments