Ticker

7/recent/ticker-posts

TOP

बाजपट्टी में #महाशिवरात्रि की झांकी

 



बाजपट्टी :  मंगलवार को महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर प्रखंड के बनगांव स्थित शिव मंदिर से विशाल बाबा भोले शंकर की बारात निकाली गई . जो बनगांव शिव मंदिर से प्रारंभ होकर महारानी स्थान, साईं मंदिर ,स्टेट बैंक से हरिहर पथ व टावर चौक के रास्ते मंगला धाम मंदिर परिसर से  पुन: शिव मंदिर को गई. जहां शिव की बारात देखने के लिए भक्तों का जनसैलाब सड़क के दोनों तरफ उमड़ पड़ा. खासकर बाबा  भोले शंकर, विष्णु, हनुमान, राक्षस, रावण सहित कई देवी देवताओं की आकर्षक झांकी निकाली गई . झांकी में देश भक्ति का जुनून देखने को ले दूर दूर से लोग आए थे. झांकी का आनंद लेने के लिए लोग पूरे वर्ष इंतजार करते हैं..



 मौके पर प्रशासन एवं पुलिस भी शांति व्यवस्था कायम करने के लिए मौजूद थे. बीडीओ संजीत कुमार, सीओ भोगेंद्र यादव व पुलिस बल मौजूद थे.

Post a Comment

0 Comments