पूर्व मंत्री के ड्राइवर को बदमाशों ने मारी गोली:सीतामढ़ी में ड्यूटी खत्म कर बाइक से गांव जा रहा था, अपराधियों ने पीछे से कर दी फायरिंग
सीतामढ़ी जिले के बाजपट्टी के पूर्व विधायक व बिहार सरकार की पूर्व मंत्री डॉ रंजू गीता के निजी चालक को अपराधियों ने घेराबंदी कर गोली मार दी। उक्त घटना बाजपट्टी थाना क्षेत्र अंतर्गत बाबा पुल के समीप मंगलवार की देर रात घटी। गोली लगने से घायल युवक की पहचान बाजपट्टी थाना क्षेत्र के बिशनपुर गांव निवासी भरत साहनी के रूप में की गई। घटना के बाद स्थानीय लोगों के सहयोग से आनन-फानन में इलाज के लिए सीतामढ़ी सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया।
घटना के बाद सूचना पर बाजपट्टी थानाध्यक्ष अमृता सिंह अपने पुलिस बल के साथ घटनास्थल पहुंचकर मामले की छानबीन कर रही है। गोली से जख़्मी पूर्व मंत्री के चालक ने बताया कि वह ड्यूटी खत्म कर बाइक से अपने गांव जा रहा था। इसी बीच पूर्व से घात लगाकर बैठे अपराधियों ने रोका। जिसके बाद चालक डर के मारे भागने लगा। नहीं रुकने पर बदमाशों ने पीछे से फायरिंग कर दी। जिससे चालक भारत सैनिक के पीठ पर गोली लगने से जख्मी हो गया।
हालांकि, जख्मी हालत में भी बाइक नहीं रोकते हुए सुरक्षित स्थान पर पहुंचने के बाद चालक ने अपने मालिक पूर्व मंत्री को सूचना दी। जिसके बाद सूचना पर पूर्व मंत्री के पति दिलीप कुमार यादव ने लोगों के साथ मौके पर पहुंचकर गाड़ी से लेकर उसे इलाज के लिए सीतामढ़ी सदर अस्पताल में भर्ती कराया। इस संबंध में थानाध्यक्ष अमृता सिंह ने कहा कि मामला प्रथम दृष्टया से लूटपाट का देखा जा रहा है। हालांकि पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है।
0 Comments