Ticker

7/recent/ticker-posts

TOP

बनगांव ने जीता बोधायन कप #T20क्रिकेट टूर्नामेंट - कुम्मा को दिय्या शिकस्त




 बाजपट्टी: बोधायन कप टी20 क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल मैच  में बनगांव ने कुम्मा को हरा दिया.  यह मैच एसआरपीएन उच्च विद्यालय में खेला गया. टॉस जीतकर बनगांव ने 20 ओवर में छह विकेट खोकर 273 रन बनाए. वही अनमोल में 31 बॉल पर ने 76 रन तथा साहिल ने 33 बॉल पर 72 रन बनाए.


- दूसरी पारी में कुम्मा की टीम 17.2 ओवर में 183 रन बनाकर ऑल आउट हो गई. मैन ऑफ द मैच अनमोल कुमार को सुनील कुमार सुमन ने पुरस्कृत किया.



- बेस्ट बैट्समैन, बॉलर तथा मैन ऑफ द सीरीज बने निखिल कुमार. वही बेस्ट कीपर सनी तथा बेस्ट फील्डर भूषण कुमार रहे. विजेता टीम को डॉ रंजू गीता ने पुरस्कृत किया तथा उपविजेता टीम को प्रमुख अफजल आलम ने पुरस्कृत किया. मौके पर धीरेंद्र कुंवर, मनोज सिंह, उमेश सिंह, अनुज कुमार उर्फ राजू, राजेश दास सहित अनेकों गणमान्य उपस्थित थे.

- एंपायर में रोशन सिंह, राहुल गौतम, चंदन सिंह व नितेश कुमार थे.स्कोरर में प्रियांशु सिंह, दीपांशु व अनमोल कुमार थे. कॉमेंटेटर में श्याम गोपाल व संदीप कुमार थे. इस आयोजन को लेकर सियानंदन सिंह व विवेक राजदान सहित अन्य शामिल थे.



Post a Comment

0 Comments