सीतामढ़ी : थाना क्षेत्र के मोहनी महुआ गाछी गाँधी चौक स्थित राजीव ज्वेलर्स एन्ड बर्तन भंडार में बीती रात चोरों ने दुकान के पीछे की ईंट की दीवार तोड़ कर गोदरेज से नगद 45 हजार रुपये के अलावा अलावा सोना चांदी के आभूषण समेत तकरीबन सात लाख रुपए मूल्य की संपत्ति की चोरी कर ली है।घटना की सूचना मिलते ही नानपुर थानाध्यक्ष राम बिनय पासवान, सहायक अवर निरीक्षक सूर्यनारायण पासवान एवं राकेश झा ने पुलिस बल के साथ घटना स्थल पहुँच कर मामले की छानबीन करते हुए चोरों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी सुरु कर दी है।घटना के संबंध में दुकानदार चंदन कुमार ने बताया है, की वह प्रतदिन की तरह बुधवार को अपनी सोना चांदी, बर्तन व कपड़ा की दुकान बंद कर अपने घर चला गया।गुरुवार को सुबह नौ बजे जब दुकान खोला तो देखा की गोदरेज टूटा हुआ तथा सभी सामान इधर उधर बिखरा पड़ा था।एवं उसके पीछे से दीवार टूटा हुआ पाया।उसने चोरी की गई सोने चांदी के आभूषण की कीमत तकरीबन सात लाख रुपये आंकी है।घटना के संबंध में दुकानदार चंदन कुमार के ब्यान पर अज्ञात चोरों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करने के लिए आवेदन दिया गया है।इस संबंध में पूछे जाने पर नानपुर थानाध्यक्ष रामविनय पासवान ने बताया है, की आवेदन प्राप्त हुआ है।मामले की छानबीन की जारही है।समाचार लिखे जाने तक प्राथमिकी की प्रक्रिया की जा रही थी।
0 Comments