Ticker

7/recent/ticker-posts

TOP

बीस वर्षीय युवती का लाश मिलने से सनसनी - सीतामढ़ी परिहार

 20 वर्षीय अज्ञात युवती का शव मिलने से सनसनी



परिहार  - थाना क्षेत्र के सिसवा-इंदरबा के बीच सरेह में एक 20 वर्षीय युवती का शव मिलने से सनसनी फैल गई. शव की शिनाख्त नहीं हो सकी है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल सीतामढ़ी भेज दिया है. उसने कुर्ती एवं पैंट पहना हुआ है। गले में दुपट्टा कसा हुआ है. अनुमान है कि दुपट्टे से गर्दन दबाकर उसकी हत्या की गई है. उसकी बाईं हाथ पर गोदना है. गोदना से दिल की आकृति बनी हुई है. उस आकृति में एचके लिखा हुआ है. जानकारी के मुताबिक सिसवा-इंदरबा पथ में सड़क किनारे युवती की लाश पड़ी थी. आने जाने वाले राहगीरों की नजर उस पर पड़ी. यह खबर फैलते ही आसपास के लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की छानबीन की. फिर शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल सीतामढ़ी भेज दिया. थानाध्यक्ष पंकज कुमार ने बताया कि युवती के शव की शिनाख्त नहीं हो सकी है. प्रयास जारी है.




Post a Comment

0 Comments