बाजपट्टी : थाना क्षेत्र के हरपुरवा पंचायत वार्ड संख्या 2 में गुरुवार को 22 वर्षीय युवक की पोखर में डूब जाने से मौत हो गई मृतक की पहचान हाफिज सेराज साहब के पुत्र मिस्बाहुर रेजा उर्फ गौशी के रूप में की गई है.
पोखर गुमटी नम्बर 48 से पश्चिम में है।
ग्रामीणों के अनुसार गुरुवार की सुबह 8:00 बजे नाश्ता करके गौसी घर से निकला था. उसके बाद से दोपहर तक घर नहीं आने पर घर के लोगों ने उसकी तलाश शुरू कर दी. शाम के समय घास लेकर लौट रहे कुछ राहगीरों ने पोखर के पास चप्पल एवं कपड़ा देखा. जब मृतक के परिवार को सूचित किया गया तो उसी का कपड़ा बताया गया. इसके बाद मछुआरों की मदद से पोखर में उसे तलाश करने का काम शुरू हुआ. बाजपट्टी प्रमुख अफजल आलम ने अंचलाधिकारी भोगेंद्र यादव एवं स्थानीय थाना को सूचना दी. इसके बाद वह लोग वहां पहुंचे मछुआरों द्वारा शव को बाहर निकाला गया और शिनाख्त की गई. पोस्टमार्टम के लिए परिजनों ने मना कर दिया. मौके पर स्थानीय थाना से के एन यादव व पुलिस बल, पूर्व मुखिया सर्फ ए आलम, सफी अहमद उर्फ फुल बाबू, शमशाद अंसारी, गौहर सहित परिवार के परिजन मौजूद थे.
0 Comments