सुरसंड. परिहार थाना क्षेत्र के बराही गांव में एसएच 87 पर सोमवार की देर रात शौच को गए एक युवक को बाइक पर सवार तीन अपराधियों ने गोली मारकर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया. उसकी पहचान उक्त गांव के ही वार्ड संख्या सात निवासी लक्ष्मी साह के पुत्र रंजीत कुमार साह के रूप में हुई है. सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष पंकज कुमार व सुरसंड थानाध्यक्ष नवलेश कुमार आजाद ने घटनास्थल पर पहुंचकर जख्मी युवक को इलाज के लिए सीतामढ़ी भेज दिया है. अपराधियों ने युवक को दो गोली मारी जिसमें एक गोली पेट में व दूसरा बांह में लगी है. ग्रामीणों ने बताया कि वह पटना में रहकर चालक का काम करता है. रात के करीब नौ बजे वह शौच के लिए घर से पश्चिम एसएच 87 के किनारे स्थित श्मशान के समीप गया था. शौच से लौटने के दौरान बाइक पर सवार तीन अपराधियों ने उसे गोली मारकर परिहार की ओर भाग भाग गए.
0 Comments