बाजपट्टी : रायपुर बाज़ार पंचायत बर्री फुलवरिया व पचरा निमाही स्थित पैरेंट च्वाईस पब्लिक स्कूल में मंगलवार को बिहार दिवस की 110 वी वर्षगांठ मनाया गया. मौके पर प्राचार्य सत्य प्रकाश ने बिहार दिवस की मंगल कामना की. बिहार दिवस के अवसर पर बिहार को नशामुक्त,करप्शन मुक्त,उत्तम स्वास्थ्य, रोजगार युक्त उत्तम शिक्षा का माहौल बनाने में सब की भूमिका होने की बात कही. अंत में बिहार देश की संप्रभुता की रक्षा हेतु शपथ लिया गया. मौके पर शम्भू कुमार, नैंसी कुंमारी, साक्षी, देवरानी, राधिका, शकील, सुहैल, इरफाना, नगमा निगार, खुशबू, सोनम शिक्षक व सैंकड़ों बच्चों ने प्रभात फेरी निकाली।
( विज्ञापन : जून 2022 में होने वाली परीक्षा का फॉर्म भरा जा रहा है । आज ही कॉल करें - 9934145281)
बाजपट्टी : मंगलवार को बिहार दिवस एवम विश्व जल दिवस के शुभ अवसर पर आदर्श म वि मधुबन में प्रधानाध्यापक द्विजेंद्र कुमार के नेतृत्व में प्रभात फेरी, विश्व जल दिवस, चित्र कला एवम निबंध प्रतियोगिता आयोजित किया गया. जिसमे बच्चों ने विद्यालय से टावर चौक,बैंक चौक होते हुए विद्यालय में प्रवेश किया।नारा जल जीवन हरियाली तभी होगी खुशहाली ,घर घर अलख जगाएंगे शिक्षित बिहार बनाएंगे. जल दिवस के अवसर पर शपथ दिलाई गई कि हमलोग जल संरक्षण करेंगे. मौके पर उपस्थित शिक्षक असलम आजाद, सुरेंद्र प्रसाद साह, क्षमा कुमारी पाल, सुनीता कुमारी, सीरत जहां, आरती कुमारी, शबनम कुमारी, कुमारी रंजना आदि मौजूद थे.
- मध्य विद्यालय बाचोपट्टी गोट में प्रभात फेरी चित्रांकन एवं रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें विजई छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत भी किया गया मौके पर जय शंकर मिश्र, रवि कुमार, राज कुमार, दीपनारायण शाह मौजूद थे.
0 Comments