बाजपट्टी : - राष्ट्रीय जनता दल का एमएलसी चुनाव को लेकर मतदाता मिलन समारोह मधुरापुर मैं आयोजित किया गया इस दौरान पूर्व सांसद अर्जुन राय एवं बाजपट्टी विधायक मुकेश यादव ने वर्तमान सरकार को आड़े हाथों लिया 32 साल के युवा नेता तेजस्वी यादव का हाथ मजबूत करने के लिए राजद प्रत्याशी शैलेंद्र कुमार उर्फ कब्बू खिरहर को वोट देने की अपील की मौके पर मंच संचालन जिला पार्षद क्षेत्र संख्या 30 के देवेंद्र यादव ने किया वहीं अध्यक्षता मथुरापुर के मुखिया लालजी कुमार ने की . शिवहर से फारूक शेख ने वर्तमान सरकार को विफल बताया है. मौके पर बेलसंड विधायक मुकेश कुमार यादव,पूर्व विधायक सुनील कुशवाहा,राजद जिलाध्यक्ष शफीक खान,उपप्रमुख सुधीर कुँवर, प्रखण्ड अध्यक्ष मो इस्तियाक अंसारी,कमाल अहमद उर्फ कल्लू, श्यामचद्र राय,अमर कुमार,सन्तोष कुमार,प्रवीण कुमार,प्रिंस कुमार,विनोद राय,संजय मण्डल,राजकिशोर कुशवाहा,मुन्ना राय,गणेश प्रसाद,असरूद्दीन उर्फ जिलानी,नीतीश कुमार,मिथिला बिहारी,बिंदु ठाकुर,रंजीत चौधरी,वंदना कुमारी,मो अलाउद्दीन,जीवछ राय,अनिल राम,ब्रजमोहन मण्डल,मोहन साह,शंभु प्रसाद,देवी लाल राय आदि कई जनप्रतिनिधियों के अलावा राजद के कार्यकर्ता मौजूद थे.
0 Comments