Ticker

7/recent/ticker-posts

TOP

बबूरवन के युवक की मुनहरवा में सड़क दुर्घटना में मौत

 पुपरी. पुपरी - सुरसंड  मुख्य पथ में मुनहरवा गांव के समीप गुरुवार की रात बाइक चालक के संतुलन बिगड़ जाने से बाइक चालक दुर्घटना ग्रस्त हो गया.  बाइक चालक बाजपट्टी थाना क्षेत्र के बबूरवन गांव निवासी रामदेव मंडल के 40 वर्षीय पुत्र रंजय मंडल की मौत हो गई है. जानकारी के मुताबिक रंजय मंडल बाइक से जा रहा था.  जिसक्रम में बाइक का संतुलन बिगड़ जाने से बाइक सड़क किनारे गड्ढा में चला गया. जिसमें रंजय गंभीर रूप से जख्मी हो गया. जख्मी के स्थिति में उसे पीएचसी लाया गया. जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया.


( जल्द एडमिशन करवाएं : मौका कहीं छूट न जाये)

Post a Comment

0 Comments