Ticker

7/recent/ticker-posts

TOP

बाजपट्टी मधुबन बाज़ार में घर से बाइक की चोरी

 



बाजपट्टी मधुबन बाजार स्थित विकास इलेक्ट्रॉनिक्स के प्रोपराइटर अरुण कुमार की मोटरसाइकिल अपाचे शनिवार की देर रात उनके मधुबन बाजार स्थित आवास से चोरी हो गई।  लाल रंग के अपाचे का नंबर  बीआर 30z 0486 है।


 उनके बड़े भाई मुकेश कुमार ने बताया कि मधुबन बाजार के जिस क्षेत्र में उनका घर है ऐसी घटना नहीं हुआ करती थी और वह भी घर के अहाते के अंदर से मोटरसाइकिल का चोरी हो जाना बाजपट्टी बढ़ रहे असुरक्षा का एक नमूना है।




Post a Comment

0 Comments