ताइक्वांडो में आदित्य चौहान ने रजत पदक जीता
वहीं सोनू और हैप्पी कुंमारी ने कांस्य।
सीतामढ़ी : कला, संस्कृति एवं युवा विभाग बिहार के द्वारा राज्य स्तरीय विद्यालय ताईक्वांडो (बालक) U-14,U-17,U-19 प्रतियोगिता दिनांक 10.03.2022 से 14.03.2022 तक बक्सर में आयोजित होना है. इस
प्रतियोगिता हेतु आज सीतामढ़ी की टीम ताईक्वांडो (बालक) U-14,U-17,U-19 टीम प्रभारी के साथ
बक्सर के लिए सभी खिलाड़ियों को शुभकामनाओं के साथ रवाना किया गया.
- U-14 से यश
प्रकाश, निशांत कुमार, मोनू कुमार, आकाश कुमार,
- U-17 के सोनू कुमार, सावन कुमार, आदित्य
चौहान, एवं U-19
से आदर्श कुमार शामिल है। मौके पर कार्यालय कर्मी रघुनंदन कुमार, मनोज
कुमार, वुशू सचिव संजय कुमार सहित अन्य मौजूद थे.
कला, संस्कृति एवं युवा विभाग बिहार के तत्वावधान में राज्य स्तरीय विद्यालय ताईक्वांडों
(बालिका) U-14,U-17 प्रतियोगिता 15.03.2022 से 17.03.2022 तक पूर्वी चम्पारण हेतु आज
सीतामढ़ी जिले की दो आयु वर्ग में तीन प्रतिभागी सलोनी कुमारी, श्रेया कुमारी एवं हैपी कुमारी
को रवाना किया गया। मौके पर रणजीत कुमार सिंह, रघुनन्दन कुमार, मुनेन्द्र कुमार, मनोज
कुमार, रजनी सिंह, इत्यादि मौजुद थे।
0 Comments