बाजपट्टी : पचरा निमाही एवं रायपुर बाजार स्थित पैरेंट च्वाईस पब्लिक स्कूल में होली से पूर्व विद्यालय में बच्चों को सुरक्षित होली खेलने की नसीहत प्रधानाध्यापक सत्य प्रकाश द्वारा दी गई. बच्चों ने सुरक्षित गुलाल वाली होली खेलने की शपथ ली. मौके पर शम्भू कुमार, सुहैल, नैंसी, देवरानी, इरफाना, साक्षी, खुशबू, नगमा, राधिका सहित अनेको शिक्षक मौजूद थे।
बच्चों में - यश प्रकाश, मोनिका, ऋतु राज, कृष, गौतम, रौशन, ज्योति, अंशिका, अनुष्का, निमिषा, शिवानी स्नेहा, शिवम सहित अनेको बच्चे मौजूद थे
0 Comments