बाजपट्टी: पचरा निमाही पंचायत के निमाही गांव निवासी सरकारी शिक्षक लक्ष्मी राय व आंगनबाड़ी सेविका उर्मिला सिन्हा के पुत्र एवं पुत्री ने इंटर की परीक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त कर अपने परिवार के साथ ही प्रखंड एवं जिला का भी नाम रोशन किया है.
- पुत्र कृष्ण स्वरूप ने 411 अंक लाए वही पुत्री विद्या कुमारी ने 367 अंक लाए. दोनों विद्यार्थी साइंस बैकग्राउंड से है. जिसमें कृष्णा ने मैथ लेकर पढा है. वही विद्या ने बायो लेकर पढ़ाई की है. बातचीत के क्रम में बताते हुए कृष्णा ने बताया कि उनका अगला लक्ष्य आईआईटी कंप्लीट करना है. वही दोनों बच्चों के प्रथम स्थान प्राप्त करने से परिवार में खुशी का माहौल है.
0 Comments