प्रयागराज जीआरपी ने पांच लाख की चरस के साथ पकड़ा तस्कर
मो अरमान अली
सीतामढ़ी। चरस की तस्करी करने वाले गिरोह के एक सदस्य को प्रयागराज जीआरपी टीम ने बुधवार गिरफ्तार किया। उसके कब्जे से पांच लाख की चरस बरामद किया है। उसके खिलाफ विधिक कार्रवाई करते हुए न्यायालय भेजा गया है।
पुलिस ने बताया कि पकड़ा तस्कर बिहार के सीतामढ़ी जिले के बाजपट्टी थाना क्षेत्र के मुरौली निवासी ओम प्रकाश कुमार सिंह कुशवाहा पुत्र राम जतन सिंह कुशवाहा है। मुखबिर की सूचना पर जीआरपी की टीम ने उसे प्रयागराज रेलवे जंक्शन पवन एक्सप्रेस से गिरफ्तार किया। टीम ने उसके कब्जे से चार किलो पांच सौ ग्राम चरस बरामद किया। बरामद की गई चरस का मूल्य पांच लाख रूपए बताया गया है।
उक्त कार्रवाई अपर पुलिस महानिदेशक रेलवे पीयूष आनन्द के निर्देश पर सभी रेलवे स्टेशनों एवं ट्रेनों में संदिग्धों की तलाश अभियान के तहत बुधवार दोपहर क्षेत्राधिकारी कमरूल हसन के नेतृत्व में प्रभारी निरीक्षक प्रयागराज ने गिरफ्तारी की।
0 Comments