Ticker

7/recent/ticker-posts

TOP

आमने सामने ट्रैक्टर एवं टेंपो की टक्कर में एक की मौत कई जख्मी - परिहार

 


 - परिहार बेला पथ में बेला थाना क्षेत्र के मनपौर गांव में मंगलवार की शाम ट्रैक्टर एवं टेंपो की आमने-सामने की टक्कर में एक की मौत हो गई, जबकि दो लोग जख्मी हो गए. मृतक की पहचान सीतामढ़ी के बेरवास निवासी 30 वर्षीय मुर्तुजा के रूप में हुई है. घायलों का इलाज स्थानीय सीएचसी में कराया जा रहा है. घटना के बाद ट्रैक्टर चालक गाड़ी छोड़कर फरार हो गया. जानकारी के मुताबिक टेंपो बेला से सीतामढ़ी की ओर जा रही थी. मनपौर गांव में सामने से आ रही ट्रैक्टर से टेंपो टकरा गई. जिसमें टेंपो चालक एवं उसमें सवार दो अन्य लोग घायल हो गए. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को स्थानीय सीएचसी पहुंचाया. जहां चिकित्सकों ने मुर्तुजा को मृत घोषित कर दिया. पुलिस शव को पोस्टमार्टम में भेजने की तैयारी में जुटी है.

Post a Comment

0 Comments