श्री कृष्ण चेतना परिषद पटना, बिहार----
--इस कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रो सुधा यादव जिला अध्यक्ष पटना और आशा यादव जी ने संयुक्त रूप से की, आगत अतिथियों को पीताम्बरी अंग वस्त्र देकर प्रो रूबी यादव प्रदेश महिला अध्यक्ष ने की, रूबी यादव को शाल देकर खुसरूपुर प्रखंड की अध्यक्ष सरोज यादव ने की, इस अवसर पर श्यामनंदन कुमार यादव, प्रो विनोद कुमार यादवेंदू डॉ नारायण यादव, युवा अध्यक्ष अजय कुमार यादव, सुरेश यादव पटना, रणजीत यादव, युवा अध्यक्ष छपरा, चंद्रदेव राय जिला अध्यक्ष सारण, विष्णुदेव यादव युवा अध्यक्ष मुजफ्फरपुर, प्रवक्ता रामशंकर राय, प्रो माया रंजन यादव, प्रदेश उपाध्यक्ष अंजनी रंजन, डॉ चंद्रावती यादव, नीतू यादव मुजफ्फरपुर, नीलू यादव सीतामढ़ी, वीना यादव पूर्व मेयर भागलपुर, आशा यादव पटना सुधा यादव फतुहा, बबन यादव गया, बच्ची देवी पटना, आभा लता पटना भगवान सिंह यादव मनेर, उदय प्रताप यादव पटना, गीता यादव दरभंगा, सोनम यादव मधुवनी, निशा यादव छपरा सहित सैकडों यादव भाई और बहन मौजूद थे, एक दूसरे को रंग गुलाल देकर होली की शुभकामना देते हुए सम्मेलन से अहीर रेजिमेंट की माँग की गई, नारी सशक्तिकरण, कुरीतियों, दहेज, मृतयु भोज पर चर्चा किया गया, साथ ही समाज में शिक्षा के प्रचार प्रसार पर बल दिया गया, अखिलभारत बर्षीय यादव महासभा की शताबदी बर्ष यादव महासभा की प्रथम राष्ट्रीय अधिवेशन बिहार के पूर्णिया जिला में हुई थी वही मानने का निर्णय लिया गया चुकी पिछले5और6मार्च के बिहार के दौरे पर आए संगठन के प्रमुख राष्ट्रीय महासचिव श्री प्रमोद चौधरी के निर्देशों के आलोक में पूर्णिया में मनाने जाने के निर्णय का भारी समर्थन के साथ निर्णय लिया गया है--
-श्यामनंदन कुमार यादव बिहार
0 Comments