Ticker

7/recent/ticker-posts

TOP

Big ब्रेकिंग : गर्दन मरोड़ किया जख्मी ।




 रीगा- थाना क्षेत्र के कुशमारी पंचायत अंतर्गत पंछोर गांव से दिल दहला देने वाली एक मामला सामने आया है मामूली विवाद को लेकर 10 वर्षीय मासूम बच्ची के अपने ही चाचा ने गर्दन मरोड़ कर हत्या करने का प्रयास किया हत्या में असफल होने पर लाठी से मार कर दोनों पैर बुरी तरह तोड़ दिया है इस दिल दहला देने वाली घटना के बाद पूरे इलाके में दहशत का माहौल है  कुशमारी पंचायत के पंछोर गांव वार्ड नंबर 7 निवासी  सैजु साह के अपने ही भाई से पूर्व के विवाद को लेकर मारपीट चल रहा था इसी बीच सोमवार की संध्या हरवे हथियार से लैस होकर भाई बैजू शाह मनोज शाह सुबोध कुमार व मंजू देवी समेत आधा दर्जन लोगों ने हमला कर 10 वर्षीय मासूम अलका कुमारी को बुरी तरह जख्मी कर दिया वही सैजू साह उसकी पत्नी रिंकू देवी समेत अन्य कई बच्चे पर भी हमला कर दिया घटना के बाद जख्मी अलका को लेकर उसके पिता सैजु साह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया जहां से उसे बेहतर इलाज के लिए सीतामढ़ी सदर अस्पताल रेफर कर दिया है  अलका का गर्दन बुरी तरह मरोड़ कर तोड़ दिया है साथ ही दोनों पैर भी बुरी तरह तोड़ दिया है अलका जिंदगी व मौत से जंग लड़ रही हैं उसकी उम्र 10 वर्ष बताई जा रही है मामले को लेकर पीड़ित व्यक्ति ने स्थानीय थाने को भी सूचना दिया है



Post a Comment

0 Comments