#बिहार_के_दरभंगा के #दयानंद_मेडिकल_कॉलेज_एंड_हॉस्पिटल (DMCH) में शुक्रवार की देर रात मेडिकल स्टूडेंट्स और मेडिकल शॉप चला रहे दुकानदार के बीच बहस हो गई. मामला इतना बढ़ गया कि आक्रोशित छात्रों ने कैंपस के भीतर ही पेट्रोल छिड़ककर 4 दुकान सहित 2 कार एक बाइक आग के हवाले कर दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह मामले को शांत कराया. हालांकि छात्र इतने उग्र हो गए थे कि दो पुलिस कर्मी भी इस झड़प में घायल हो गए.
इस मामले में मेडिकल छात्रों ने कुछ भी बताने से इनकार किया है. मेडिकल दुकान के मालिक जावेद खान (Jawed Khan) से मिली जानकारी के मुताबिक स्टूडेंट्स मेडिकल शॉप से सटे किराना दुकान से मैगी खरीदने पहुंचे थे. उस समय किराने की दुकान पर दुकानदार नहीं था. मेडिकल शॉप के एक स्टाफ ने छात्रों को थोड़ी देर इंतजार करने के लिए कहा. तब मेडिकल के छात्रों ने इस स्टाफ पर बत्तमीजी का आरोप लगाया और इसी को लेकर दोनों के बीच बहस शुरू हो गई. इस पर छात्र आक्रोशित हो गए और बहस करने लगे, मामला धीरे-धीरे गाली-गलौज तक पहुंच गया. छात्र आक्रोशित हो गए. उन्होंने अपने अन्य साथियों को भी फोन कर बुला लिया. गुस्से में उन्होंने स्टाफ के चेहरे पर कैंची से वार कर दिया. इसके बाद हंगामा बढ़ता गया. हंगामा सुनकर दुकान का मालिक घर से बाहर निकला. इस बीच दुकानदारों से बहस करते छात्रों ने दुकानदारों पर पेट्रोल फेंककर आग लगा दी. इससे 4 दुकानदार झुलस गए.
जानकारी के लिए आपको बता दे की, पूरी घटना में 4 लोग झुलस गए. वहीं आग में आई मेडिकल शॉप समेत अगल-बगल की 3 और दुकानें भी पूरी तरह से जल गईं. आक्रोशित छात्रों ने लाठी-डंडे से भी सभी की पिटाई की. घटना के संबंध में SDPO कृष्ण नंदन कुमार (Krishna Nandan Kumar) ने बताया कि उन्हें जैसे ही मामले की खबर हुई, वे तुरंत भारी संख्या में पुलिस दल-बल लेकर स्पॉट पर पहुंच गए. छात्र काफी आक्रोशित थे. झड़प इतनी भयावह हो गई थी कि शांत कराने में दो पुलिसकर्मी भी घायल हो गए. पूरी घटना में 4 दुकानें जलकर राख हो गईं. दुकानदारों ने 40 लाख से अधिक की क्षति की बात कही है. पुलिस अभी कैंप कर रही है. मामला निंयत्रण में है.
0 Comments