बेलसंड--थाना क्षेत्र के डुमरा गांव में एक बार फिर गोली गरजी. उनकी पहचान स्व अरुण सिंह के पुत्र 26 वर्षीय चुलबुल सिंह के रूप में हुई है. जिसे अज्ञात अपराधियों ने पैर में गोली मारकर और उसका हीरो पैसन प्रो मोटरसाइकिल छीनकर छपरा तरियानी की तरफ भाग गया सूचना पर पहुंचकर परिजनों ने ग्रामीण चिकित्सकों से प्रथम उपचार के बाद उसे एस के एम सी एच मुजफ्फरपुर लेकर रवाना हो गए है परिजनों के द्वारा स्थानीय चौकीदार के माध्यम से थाने को सूचना दे दी गई है चुलबुल सिंह डुमरा मौलानगर पथ में अपने बागवानी से लौट रहा था वही पहले से घात लगाए अपराधियो ने गोली मारी।
0 Comments